भारतीय जीवन बीमा निगम के हुए परिवर्तन को लेकर ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन सहित लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरैशन ऑफ इंडिया, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरैशन के अभिकर्ता कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक सहित अध्यक्ष आई आर डी ए के निर्णय से नाराज संगठन के अभिकर्ता आंदोलन की राह पर हैं। उसी आन्दोलनात्मक कार्यवाही के अंतर्गत तीनों संगठन के अभिकर्ता अपने सहयोगियों के साथ मा पीएम को ज्ञापन सौंपने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय वाराणसी से विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट वाराणसी पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
इसका नेतृत्व करने हेतु एसएल ठाकुर अध्यक्ष, ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन, प्रमोद कुमार राय, सियाराम तिवारी, राजकुमार सिंह, अरविन्द सिंह इत्यादि ने भाग लिया, सभी नेतृत्वों ने कहा कि 1 अक्टूबर, 2024 के बदलाव को लेकर संगठनों ने कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक भारतीय जीवन बीमा निगम, अध्यक्ष आईआरडीए एवं मा वित्त मंत्री भारत सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए इन सभी निर्णयों को जनहितों के विपरीत बताया और वापस लेने की मांग की। लेकिन कोई भी पहल नहीं होने के कारण मा प्रधानमंत्री भारत सरकार से अपील करने का निर्णय लिया गया है।
संगठन की मुख्य मांगें पॉलिसीधारक की किस्त बढ़ाना, बोनस न बढ़ाना, न्यूनतम बीमाधन की धनराशि 1 लाख के स्थान पर 2 लाख करना, बीमा योग्य आयु 55 के साथ पर 50 वर्ष करना, कहीं से भी संस्था एवं पॉलिसीधारक एवं अभिकर्ताओं के हित में नहीं है। इसका विपरीत प्रभाव भारतीय जीवन बीमा निगम पर पड़ेगा।
जुलूस में भारी संख्या में अभिकर्ताओं की उपस्थिति रही। अभिकर्ताओं में मुख्यत: राम जी राय, मदन मोहन प्रसाद, अब्दुल जब्बार, संजय शुक्ला, रमाकांत त्रिपाठी, कपिल देव सिंह, प्रमोद राय, अरविंद उपाध्याय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार सिंह, दिनेश कुमार चौहान, लाल बिहारी सिंह, राजकुमार यादव, सूर्य नारायण सिंह, भगवान तिवारी, मनोज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता इत्यादि सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।