युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष श्री अमल कुमार के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को नया जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि गत वर्ष युवा जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने बंद पड़े बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए अथक प्रयास करते हुए जनवरी 2021 में तत्कालीन नगर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू करने के संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की थी और उन्हें इस संदर्भ में उचित कदम उठाने का आश्वासन मिला था।
इन्हीं प्रयासों का परिणाम रहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है। हाल ही में संसद में बेगूसराय एयरपोर्ट के संदर्भ में भाजपा सांसद श्री आर के सिन्हा ने प्रश्न किया तो नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू कराने की दिशा में मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी, जिससे बेगूसराय एयरपोर्ट के चालू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस समाचार के बाद श्री अमल कुमार ने प्रगतिपूर्ण कदम के लिए तत्कालीन नगर विमानन मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी एवं वर्तमान नगर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार्दिक धन्यवाद दिया है। इससे संबंधित प्रश्न संसद में उठाने के लिए श्री अमल कुमार ने सांसद श्री सिन्हा को भी धन्यवाद दिया है।
ज्ञात हो कि अपने ज्ञापन के माध्यम से अमल कुमार ने तत्कालीन मंत्री महोदय को लिखा था कि,
"मध्य बिहार स्थित बेगूसराय हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बेगूसराय की आबादी 33 लाख थी, जो अब लगभग 40 लाख हो चुकी है। यहाँ सिमरिया धाम एक आदि कुंभ स्थली हैं, जहां स्वामी चिदात्मन द्वारा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का पुनर्जागरण किया गया। 2017 में यहां महाकुंभ भी लगा था। 2023 में यहां अर्ध कुंभ का आयोजन किया जाएगा। बेगूसराय शहर, पवित्र नदी गंगा के उत्तरी किनारे पर स्थित है। बेगूसराय और उसके आसपास कई पर्यटन स्थल स्थित है। यहां स्थित कानवार झील पक्षी अभयारण्य और नाउला गृह मुख्य आकर्षण हैं। बेगूसराय बिहार के औद्योगिक नगर के रूप में भी जाना जाता है। इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी तेल शोधक कारखना, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन यहीं हैं और हिंदुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड का निर्माण कार्य चालू हैं। यह सभी विश्वस्तरीय उद्योग हैं, जहाँ देश विदेश से लोग आते हैं। इसके अलावा कई छोटे-छोटे और सहायक उद्योग भी यहाँ उपस्थित हैं। यहां कृषि उद्योगों की संभावना काफी ज्यादा है। बेगूसराय बिहार और देश के दूसरे भागों से सड़क और रेलमार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। नई दिल्ली-गुवाहाटी रेलवे लाईन बेगूसराय होकर गुजरती है। बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ऊलाव में एक छोटा हवाई अड्डा भी है, पर इसका संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में यहां आने के लिए निकटतम हवाई अड्डा पटना है। जहाँ से सड़क मार्ग से बेगुसराय और आसपास के जिलों में आने जाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। हाल ही में दरभंगा सहवाई अड्डा चालू हुआ है, पर वहां से भी आने जाने में सड़क मार्ग से 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। पूरे देश और दुनिया में बेगुसराय औए आसपास के जिलों के लोग फैले हुए हैं, जो अक्सर अपने जिलों और गाँव में आते हैं। पर संचालित नहीं हो रहे हवाई अड्डे के अभाव में उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।"