युवा जनता दल (यूनाइटेड) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने मध्य बिहार स्थित बेगूसराय में बंद पड़े हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) को अविलम्ब चालू करने की मांग की है। नागरिक उड्यन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को आज नई दिल्ली में सौंपे गए एक ज्ञापन में श्री अमल कुमार ने कहा कि इससे बिहार और बेगुसराय क्षेत्र के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा जो क्षेत्र के विकास को नई गति देगा।
दरअसल बेगूसराय के ऊलाव में एक हवाई अड्डा है, पर इसका संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में यहां आने के लिए निकटतम हवाई अड्डा पटना है, जहाँ सड़क मार्ग से बेगुसराय और आसपास के जिलों में आने जाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
श्री कुमार के अनुसार यहाँ सिमरिया धाम एक आदि कुंभ स्थली है, जहां स्वामी चिदात्मन द्वारा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का पुनर्जागरण किया गया। 2017 में यहां महाकुंभ भी लगा था। पुनः 2023 में यहां अर्ध कुंभ लगेगा। इसके अतिरिक्त भी बेगूसराय में कई पर्यटन स्थल हैं।
बेगूसराय को बिहार के औद्योगिक नगर के रूप में जाना जाता हैं। इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी तेलशोधक कारखना, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन यहीं हैं और हिंदुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड [HURL] का भी निर्माण कार्य चालू है। ये सभी विश्वस्तरीय हैं, जहाँ देश विदेश से लोग आते हैं।
श्री कुमार ने कहा कि बेगुसराय के हवाई अड्डे के संचालन का लाभ सेना को भी मिलेगा, क्योंकि यहाँ से नेपाल और चीन की दूरी काफी कम है। सेना आपात स्थिति और युद्ध के हालात में इसका लाभ ले सकती है। ज्ञापन सौंपने के समय युवा जदयू के प्रदेश सचिव शिवांश धर भी मौजूद थे।
धन्यवाद!
भवदीय,
(अजय कुमार) उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी
दिल्ली प्रदेश